आर्यकुल में हुआ स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन का आगाज 

Education
(www.arya-tv.com)आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में बुधवार  सुबह स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन 20- 21 के सभी पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन कॉलेज के  चार  हाउस वल्ल्भी, नालंदा, तक्षिला और उज्जैन के छात्र- छात्राओं के बीच होता है, सभी हाउस के विद्यार्थियों ने वाइस प्रेसिडेंट, कैप्टन एवं वाइस कैप्टन के लिए अपना- अपना नामांकन दाखिल किया है।
विदित हो कि आर्यकुल कॉलेज उत्तर भारत का एक मात्र ऐसा सेल्फ फाइनेन्स कॉलेज  है जिसमे प्रत्येक वर्ष लोकतांत्रिक तरीके से छात्र संघ का चुनाव किया जाता है।  इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते चुनाव की इस प्रक्रिया को चीफ रिटर्निंग ऑफिसर अब्दुल रब खान द्वारा प्रस्तावित किया गया जिसके अनुसार मतदाता सूची के संशोधन प्रकाशन का कार्यपूर्ण हो चुका है और आज विद्यालय परिषद में 4 नामांकन बूथ बनाये गये है।
स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन को लेकर सभी छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है सभी हाउसेस  अपने- अपने प्रत्याशियों को जिताने की होड़ मे जुट गये है। आप को बता दे कि वाइस प्रेसिडेंट, कैप्टन एवं वाइस कैप्टन के प्रत्याशियों को नामांकन के लिए निश्चित राशि निर्धारित की गयी है जिसको जमा कर प्रत्याशी अपना नामांकन स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन के लिए दर्ज करा सकते है।
वाइस प्रेसिडेंट के प्रत्याशी को 100 रूपये वहीँ कैप्टन के लिए 50 और वाइस कैप्टन के लिए 25 रूपये जमा करने होंगे, साथ ही नामांकन के दौरान छात्रों को अपना आधार कार्ड और फाइनल इयर की मार्कशीट की फोटो कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर को जमा करना होता है । स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन की वोटिंग 13.2.21 को होगी, वहीँ इसका परिणाम 15.2.21 को घोषित किया जाएगा।