(www.arya-tv.com) प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके मेंइंटरमीडिएट के एक छात्र ने शुक्रवार को सुसाइड कर लिया। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र का स्कूल प्रबंधन ने नाम काटकर निकाल दिया था। इसके बाद छात्र परेशान था।
छात्र की सुसाइड के बाद जब स्कूल के प्रिंसिपल गाड़ीवान टोला मुहल्ला स्थित उसके घर पहुंचे तो वहां मौजूद परिवार समेत अन्य लोग आक्रोशित हो गए। प्रिंसिपल को भी पीट दिया। मौके पर भी पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस छात्र का शव कब्जे में लेना चाहते थे लेकिन परिवार व मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की जैसी स्थिति हो गई। लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह मामला शांत हो सका।
6 माह से यथार्थ का नहीं जमा था स्कूल फीस
गाड़ीवान टोला के त्रिलोकी केसरी का 21 वर्षीय बेटा यथार्थ शुक्रवार को अपनी मां के साथ स्कूल गया हुआ था। बताया जा रहा है कि यथार्थ का 6 माह का स्कूल फीस नहीं जमा था। इससे क्लास टीचर ने यथार्थ को जमकर फटकार लगाई। उसका नाम भी स्कूल से काट दिया गया।
इसके बाद नाराज छात्र यथार्थ स्कूल से सीधे अपने घर पहुंचा। उसकी मां भी घर से नहीं थी। घर में सिर्फ उसका छोटा भाई सिद्धार्थ ही मौजूद था। यथार्थ ने भाई को बहकाकर पहले अपने भाई को समोसा लाने के बाद बाहर दुकान पर भेज दिया। जब उसका भाई समोसा लेने गया तो यथार्थ ने मौका पाते घर में ही फांसी के फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया।