सपा के घर में खींचा तनी, मंत्री है निशाने पर

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) बरेली में समा के घर में ही तनाव देखने को मिल रहा है, पदाधिकारी ही एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं। मामला इतना ज्यादा बढ़ जा रहा है कि रिपोर्ट हाईकमान तक जा रही लेकिन नेता है कि सुधर नहीं रहे हैं।

अब नया मामला सामने आया है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के आयोजन के दौरान पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के इशारे से आहत होकर महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष प्रमोद यादव सभा ही छोड़कर चले गए।जबकि इसके पहले महानगर कमेटी के कोषाध्यक्ष और महासचिव में जमकर जुबानी जंग हुई थी।

नौबत यहां तक आ गई थी कि महासचिव ने मारने के लिए जूता भी उतार लिया था। पटेल चौक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के आयोजन में सभी नेता इकट्ठा हुए थे। पार्टी के नेताओं के मुताबिक पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने उपाध्यक्ष प्रमोद यादव को इशारे से बुलाया।वह कई बार इशारा करते रहे।

जिसको प्रमोद यादव ने अनदेखा कर दिया। बैठक में मौजूद दूसरे नेताओं से उपाध्यक्ष ने कहा कि क्या मेरा कोई नाम नहीं है। जो पूर्व मंत्री इशारों से बुलाते हैए ऐसे तो लोग घर में पले ण्ण्ण् को बुलाते हैं। यह कहकर उन्हाेंने सभा छोड़ दी। चर्चा है कि अखिलेश यादव प्रमोद यादव से स्नेह रखते हैं। वह राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूरे मामले की शिकायत कर सकते हैं।

इसके पहले सपा में यह भी चर्चा थी कि टिकट पाने के लिए एनओसी लेने का सिस्टम बनाया गया है लेकिन मनमुटाव के चलते कुछ नेता जिलाध्यक्ष से एनओसी न लेकर सीधे लखनऊ से एनओसी ला रहे हैं।