(www.arya-tv.com) जमुई:- भगवान के भक्तों की कहानी आपने बहुत पढ़ी होगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भक्त के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोजाना केदारनाथ का दर्शन करता है और अयोध्या के राम मंदिर में मत्था टेकता है. वह प्रतिदिन केदारनाथ और अयोध्या धाम की यात्रा नहीं करते, बल्कि उन्होंने घर पर ही इन सभी मंदिरों का मॉडल बना रखा है. दरअसल इस भक्त की इच्छा अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम का दर्शन करने की थी. लेकिन छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण वह अयोध्या नहीं जा सके. इस कारण उन्होंने अपने घर पर ही भगवान के मंदिर का मॉडल बना लिया. इतना ही नहीं, वह केदारनाथ जाकर भगवान भोलेनाथ का भी दर्शन करना चाहते थे. ट्रेन में टिकट भी करवा लिए. लेकिन इस दौरान भी उनका काम उनकी यात्रा के बीच में आ गया और वह केदारनाथ भी नहीं जा सके. तब उन्होंने घर पर ही केदारनाथ का मॉडल बना लिया.
पूरी रात जागकर करते रहते हैं काम
दिवाकर कुमार सिंह जमुई जिले के मलयपुर के रहने वाले हैं और एक बैंक में काम करते हैं. जमुई में ही किराए के मकान में वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं. बैंक की नौकरी करने के कारण दिन में ऑफिस का काम खत्म करने के बाद रात को अपने सपने को साकार करते हैं. इसके लिए वह शाम से लेकर पूरी रात तक बैठकर मंदिर आदि का मॉडल बनाते हैं और फिर सुबह दूसरे दिन ऑफिस चले जाते हैं. दिवाकर ने अलग-अलग चीज बनाई है. उनकी पत्नी सोनाली सिंह बताती हैं कि वह अपने पति के काम को देखकर काफी खुश हैं. पति के काम में हाथ भी बंटाने में उन्हें अच्छा लगता है.
नहीं मिला झूला, तो बना लिया खुद से
दिवाकर ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने घर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया था. इसके लिए भगवान की मूर्ति लेकर आए. लेकिन बाजार में उन्हें भगवान को झुलाने के लिए झूला नहीं मिल सका. इसके बाद उन्होंने घर पर ही झूला बनाने का निर्णय लिया और घर में पड़े पुराने कार्डबोर्ड और गत्ते से झूला बना लिया. वे बताते हैं कि झूला काफी खूबसूरत दिख रहा था. इसके बाद उन्हें लगा कि वे इस काम को आगे बढ़ा सकते हैं. आगे उन्होंने केदारनाथ मंदिर, नंदग्राम आदि का मॉडल बनाया. दिवाकर ने बताया कि वह खुद से बनाए मॉडल को श्री राम मंदिर ट्रस्ट को दान देंगे, ताकि इसे मंदिर में रखा जा सके और बाकी लोग भी इसे देख सके.