ज्ञानवापी में 40 अधिकारी 5 लेयर की सिक्योरिटी में कर रहे जांच:4 अगस्त से लगातार सात घंटे सर्वे

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रही है। वजूस्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर के सर्वे में जुटी ASI की टीम 12 दिन सर्वे कर चुकी है। टीम ने अब तक 72 घंटे सर्वे किया। परिसर में 40 सदस्यीय टीम लगातार डेरा डाले है। केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और एनएसजी और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमें मुस्तैद हैं। आज 13वें दिन ASI नई ऊर्जा से ऐतिहासिक संभावनाएं तलाशने उतरेगी।

जिला जज वाराणसी के आदेश पर शुरू हुए ASI के सर्वे को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी सहमति दे चुका है। इसके लिए वादी-प्रतिवादी और वकीलों के साथ ASI की टीम लगातार काम कर रही है। हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने संपूर्ण परिसर के सर्वे की रिपोर्ट भी 2 सितंबर तक तलब की है।

अब तक सर्वे के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसे हिंदू पक्ष अपने दावे की हकीकत बताता रहा है। टीम ने 72 घंटों में संपूर्ण परिसर को अपनी निगरानी में लेकर योजनाबद्ध तरीके से सर्वे किया है।

ज्ञानवापी परिसर को 4 ब्लॉक में बांटा गया

सदस्यों ने यूनिट के अनुसार, बाहरी दीवार, पश्चिमी दिवार, व्यासजी तहखाना समेत अन्य तहखाने, गुंबद और छतों का गहन अध्ययन किया है। इन जगहों से सैंपल जुटाकर लैब में भेजे और प्राचीनता के लिए पुरातन दस्तावेजों से साक्ष्यों का मिलान जारी है। ASI की टीम चार भागों में बंटकर काम कर रही है। इसमें दो टीमें तहखाने और दो टीमें बाहरी परिसर में लगी है।

चारों तरफ कैमरे लगाए हैं। वीडियोग्राफी की जा रही है। ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार पर सबसे ज्यादा फोकस करते हुए बारीक स्कैनिंग जारी है। पूरे परिसर की पैमाइश, अंदर मिलने वाली आकृतियों और दीवारों की कलाकृतियों की फोटो और वीडियोग्राफी हो चुकी है।