(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर मंगलवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराने कस्बे में दो गुटों में जमकर पथराव और फायरिंग की गई। जिसमें दो भाई समेत आठ लोग घायल हुए हैं। इस प्रकरण में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन इस घटना में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। सोमवार शाम को ही दोनों गुटों में मारपीट हुई थी। पुलिस से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा मंगलवार को मारपीट की घटना ने संघर्ष का रूप अख्तियार कर लिया।
3.40 लाख की उधारी का मामला
पुराना कस्बा निवासी पशु व्यापारी सावेज का एक शख्स पर 3.40 लाख रुपए उधार है। रुपए का तगादा करने पर सोमवार शाम उसके चाचा रिजवान समेत पांच लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। मंगलवार दोपहर विपक्षियों ने दोबारा धारदार हथियार से हमला कर पथराव और फायरिंग की। हमले में सावेज, उसका भाई मोनिस, चाचा उजेफा के अलावा शाद और दानिश घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया है।
कानून व्यवस्था सामान्य होने का दावा
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसका अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दोनों पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है अन्य की गिरफ्तारी जारी है। कानून व्यवस्था सामान्य है।