मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बिकवाली देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक से अधिक लुढ़क गया। सेंसेक्स 24.28 अंक की बढ़त में 82,368.96 अंक पर खुला, लेकिन तुरंत गिरावट में चला गया। खबर लिखे जाते समय यह 418.12 अंक (0.51 प्रतिशत) नीचे 81,926.56 अंक पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 2.25 अंक चढ़कर 25,345 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 102.85 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट में 25,239.90 अंक पर था। आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मीडिया, निजी बैंक, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और रसायन सेक्टरों के सूचकांक गिरावट में रहे।
