शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, 300 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स

# ## Business

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स खुलने के कुछ देर बाद ही 300 अंक से अधिक उछल गया। सार्वजनिक बैंक, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, आईटी और ऑटो सेक्टरों में मजबूती रही जबकि धातु सेक्टर में बिकवाली का जोर रहा। छोटी कंपनियों में गिरावट थी। सेंसेक्स 57.54 अंक की बढ़त के साथ 83,516.69 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 370.32 अंक (0.44 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 83,829.47 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 4.30 अंक गिरकर खुला लेकिन बाद में हरे निशान में भी गया। खबर लिखे जाते समय यह 28.20 अंक यानी 0.11 प्रतिशत ऊपर 25625.85 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंटस्टीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स और एलएंडटी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। एचडीएफसी बैंक, इटरनल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट में थे।