शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी, जारी है बजट वैक्सीन का असर

Business

 गाडिय़ों की भारी मांग, 5 लाख से अधिक कस्टमर्स को कई महीनों से डिलीवरी का इंतजार
नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार लगातार सातवें दिन तेजी के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 135.46 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 51484 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 48.35 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 15164.15 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस और ओएनजीसी के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

मैन नेकेड के लिए न्यूड हुए थे राहुल भट, सिंगल शॉट में शूट हुई है दो घंटे की फिल्म
बजट के बाद से शेयर बाजार में तेजी का जो सिलसिला चला था, वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला और अब शाम के बंद भी तेजी के साथ ही हुआ है। सेंसेक्स कल 617 अंकों की तेजी के साथ 51,348 अंकों के नए रेकॉर्ड पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 51,523.38 अंकों का उच्चतम स्तर और 51,146.67 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ। निफ्टी भी 191 अंकों की तेजी के साथ 15,115 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।