अब पत्रकार भी बेचेंगे पकोड़े

National Uncategorized

Arya.tv web desk: lucknow

Reporter:kaushal kishor

11 jun 2018

कानपुर –  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कानपुर आगमन की कवरेज अब पत्रकार भी बेचेंगे पकोड़े

के लिए केवल 41 मीडिया पास बनाये जाने को लेकर कानपुर के पत्रकारों में बीजेपी सरकार और सूचना विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते आज सैंकड़ों की तादाद में पत्रकारों ने पकोड़े बेचकर सरकार और सूचना विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

कानपुर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कवरेज के  लिए जिला सूचना कार्यालय द्वारा मात्र 41 पास ही बनाये गए। जिस पर विरोध जताते हुए, आज ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के पत्रकारों ने “पत्रकार पकोड़ा भंडार” के ठेले पर पकोड़े बेचकर बीजेपी सरकार और जिला सूचना विभाग की कार्यशैली पर विरोध जताया है।साथ ही सोशल मीडिया पर भी यूपी सरकार और जिला सूचना विभाग का खूब विरोध किया जा रहा है। आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम जी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री  के कानपुर दौरे को लेकर जिला सूचना कार्यालय ने केवल 41 मीडियाकर्मियों के पास बनाये गए है । बाकी मीडियाकर्मी क्या पकौड़े बेचेंगे ? पास वितरण में खुलेआम मानकों का उल्लंघन किया गया है। जिससे केवल अपने चहेतों को पास और बाकियों को बाईपास का रास्ता दिखा दिया गया, ये कानपुर जिला सूचना विभाग की पुरानी नीति है। क्या इतने बड़े कानपुर जिले में केवल 41 मीडिया कर्मी हैं और बाकी क्या हैं  फ़र्ज़ी ?

साथ ही श्री निगम ने कहा कि बीजेपी सरकारी कर्मचारियों से काम लेने और उन पर अपनी मनमर्ज़ी पर लगाम लगा कर रखने में पूरी तरह नाकाम रही है।अगर आगे भी ऐसा ही  होता रहा तो वह 2019 में लोकसभा चुनाव की राह उनके लिए बेहद मुश्किल होने वाली है।

और साथ ही यह भी कहा कि हम मुख्यमंत्री से हम मांग करते हैं कि अपने  41 चहेतों को छोड़ कर बाकी मीडिया कर्मियों को पकोड़ा बेचने का ठेला लगाने हेतु लोन दिये जाने की कृपा करे , जिससे हम लोग अपना व्यवसाय बदल कर और अपने परिवार का जीवन यापन अछे से कर सके । क्योंकि CM साहब के चमचों ने घोषणा कर दी है कि कानपुर में केवल 41 पत्रकार ही हैं बाकी सब बेकार हैं। इस कारण हम बेकार लोग अब पकौड़े बेचेंगे और हमारे स्टाल का नाम होगा “पत्रकार पकौड़ा भंडार” जिससे हमारे रोजगार में लाभ हो सके और हमरा भविष्य सवर सके  .