(www.arya-tv.com)लखनऊ एसटीएफ ने मंगलवार रात सरोजनीनगर इलाके से शहीद पथ के पास से 190 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग (सिन्थेटिक कोकीन) के साथ मुंबई के एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1.25 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए। एसटीएफ उसके गिरोह के विषय में पता लगा रही है। आजकल इसकी सप्लाई लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, देहरादून समेत कई शहरों में भी हो रही है। एसटीएफ टीम अन्य सप्लायर व खरीदारों की तलाश कर रही है।
मेफेड्रोन की सप्लाई यूपी में होने की सूचना
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ सत्यसेन यादव ने मेफेड्रोन की सप्लाई यूपी में होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात शहीदपथ के पास से मुंबई गोरेगांव वेस्ट मोतीनगर-एक निवासी अजीम को गिरफ्तार किया।
लखनऊ के तीन ग्राहकों ने खरीदा था माल
अजीम ने पूछताछ में बताया कि वह 2020 से तौहीद बशीर अहमद के लिए काम करता है। तौहीद से यह ड्रग्स लेकर लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी समेत अन्य जिलों में बेचता है। तौहीद ही ग्राहकों व जगहों के विषय में डिलीवरी देने से पहले बताता है। गिरफ्तारी से पहले मंगलवार को लखनऊ में मुकीम को 10 ग्राम, यश और रोहित को 115 ग्राम मेफेड्रोन दिया था। जिसके एवज में एक लाख रुपए नकद और एक लाख तीस हजार रुपए तौहीद के खाते में डाल दिया था।
एक सप्लाई का मिलता था दस हजार
अजीम के मुताबिक तौहीद के कहने पर ही वह इसकी सप्लाई कानपुर के एक युवक को करने जा रहा था। तौहीद एक सप्लाई के लिए उसे दस हजार रुपया देता था। तौहीद के कहने पर कानपुर, कोलकाता व लखनऊ में इसकी सप्लाई करता है। इस ड्रग्स को यह लोग नाइट पार्टी क्लब में इस्तेमाल करने के लिए नशे के रूप में प्रयोग करते हैं। तौहीद मुंबई में अन्य लोगों से भी माल सप्लाई करता है। तौहीद के कहने पर इस ड्रग्स को लेकर कानपुर जा रहा था। रास्ते में पकड़ा गया।
ऐसे किया जाता है सेवन
आरोपी ने पूछताछ में ताया कि मुंबई में मेफेड्रोन की अधिक डिमांड है, जिसे बड़े-बड़े क्लबों, पार्टियों और फिल्म इंडस्ट्री में काफी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। अब इधर इसकी डिमांड यूपी व उत्तराखंड में भी बढ़ी है। मेफेड्रोन को आसानी से रसोई लैब में बनाया जा सकता है। इस लिए इसे क्रतिम कोकीन कहते हैं। इस नशे को सूंघ कर, धूम्रपान और ड्रिंक्स के साथ भी किया जा सकता है।