(www.arya-tv.com) प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय कुमार ने गुरुवार को एसएचओ खीरी को निलंबित कर दिया है।
थाना प्रभारी खीरी बैकुंठ नाथ पांडेय के खिलाफ लिखित शिकायत मिली थी कि वह महिला संबंधी मामलों / नाबालिग बच्चियों से संबंधित अपराधों की जांच और मामलों की विवेचना में लापरवाही बरत रहे थे। इसके अलावा अपने तरीके से उच्चाधिकारियों को आदेशों को ताक पर रखकर काम कर रहे थे।
निलंबन के बाद शुरू हुई विभागीय कार्रवाई
थाना खीरी प्रयागराज ज़िले के सबसे दूर स्थित थानों में से एक थाना है। यह दूरस्थ थाना मध्यप्रदेश के रीवां ज़िले का बॉर्डर भी है। शिकायत मिली कि यह थानेदार दूरी का फ़ायदा उठाकर स्वेच्छाचारी बन रहे हैं। गंभीर मामलों के निस्तारण में ना केवल घोर लापरवाही बरत रहे हैं, बल्कि अवैध धन उगाही के भी अरोप लग रहे हैं।
इस शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया गया। तत्काल ही, एसपी यमुनापार IPS सौरभ दीक्षित से एक रिपोर्ट तलब कर प्रारंभिक जांच SP क्राइम से कराई गई।
एसपी क्राइम द्वारा भेजी गई अंतरिम आख्या में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर थाना प्रभारी खीरी बैकुंठ नाथ पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
लापरवाह और ढुलमुल रवैया रखने वाले पुलिसकर्मी होंगे दंडित
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का कहना है कि यह घटना उन पुलिसवालों के लिए सीख है कि आपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों, अपराधियों से साठ-गांठ रखने वाले, महिलाओं, नाबालिग बच्चियों तथा बच्चों से संबंधित मामलों में जान बूझकर लापरवाही, आलस्य, ढुलमुल रवैया बरतने वाले पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही होगी। कानून-व्यवस्था का पालन न करने वाले और कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वो पुलिस डिपार्टमेंट का ही बंदा क्यों न हो।