गाजीपुर में खुलेगा प्रदेश का पहला बाजरा क्रय केंद्र,राज्यमंत्री डा. संगीता ने प्रस्ताव बनाने का दिया निर्देश

Varanasi Zone

गाजीपुर (www.arya-tv.com) जनपदवासियों के किसानों लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उनका बाजरा भी धान व गेहूं की तरह क्रय केंद्र पर बेचा जाएगा। सदर विधायक व सहकारिता राज्यमंत्री डा. संगीता बलवंत की पहल पर जिले के करंडा ब्लाक में प्रदेश का पहला बाजरा क्रय केंद्र खोला जाएगा। मंत्री डा. बलवंत के निर्देश पर अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव बनाना भी शुरू कर दिया है। इससे न सिर्फ करंडा ब्लाक बल्कि पूरे जनपद के किसानों को लाभ मिलेगा। उनकाे अपना बाजरा इधर-उधर औने-पौने दामों में नहीं बेचना पड़ेगा।

सहाकारिता राज्यमंत्री डा. संगीता बलवंत कार्यभार ग्रहण करते ही विभाग को दुरुस्त करने में जोर-शोर से जुट गई हैं। पहले दिन की ही अधिकारियों संग बैठक में उन्होंने जिले को एक नायाब तोहफा देने के पहल की। मंगलवार को लखनऊ में उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों संग बैठक की। इस पर उन्होंने अधिकारियों समक्ष बाजरा क्रय केंद्र की बात रखी। मंत्री का यह सुझाव अधिकारियों को भी अच्छा लगा। जिसपर उन्होंने शीघ्र प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट में पेश करने की भी बात कही ताकि समय रहते सभी कार्य पूर्ण भी कर लिया जाए।

करंडा के बड़सरा में है मंत्री का मायका

सहाकारिता राज्यमंत्री डा. संगीता बलवंत का मायका करंडा ब्लाक के बड़सरा गांव में ही है। बाजारा की खेती करने वाले किसानों के दर्द को उन्होंने काफी करीब से महसूस किया है। यही कारण है कि मौका मिलते ही उन्होंने ऐसे किसानों की परेशानी दूर करने की पहल की है। क्रय केंद्र खुल जाने से किसानों को इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा और एक ही जगह पर उनका सारा कार्य हो जाएगा। उन्होंने सूबे में भी इस तरह के पहल का संकेत दिया है।

करीब 10 हजार बीघा बाजरा की होती है खेती

करंडा ब्लाक के कटरियां, अटरिया, धरम्मरपुर, जमुआंव, नौदर, गोशंदेपुर, उचौरा, रामनाथपुर, करंडा, पुरैना सहित करीब 30 गांवों की ज्यादातर भूमि बालू युक्त है। यही कारण है कि यहां बाजरा की खेती ज्यादा होती है और पैदावार भी काफी होता है। इन गांवों के करीब 10 हजार बीघा में बाजरा की खेती होती है।

अभी तक प्रदेश में एक भी बाजरा क्रय केंद्र नहीं

मैं सदा जमीन से जुड़ी रही। किसानों की समस्याओं को शिद्दत से समझती हूं। इसी वजह से अपनी पहली बैठक में अधिकारियों के समक्ष मैंने बाजरा क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा। अभी तक प्रदेश में एक भी बाजरा क्रय केंद्र नहीं है। उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया है। प्रस्ताव पास होने पर प्रदेश का पहला बाजरा क्रय केंद्र करंडा में खोला जाएगा।