जे बी अकादमी में स्पिक मैके के स्टेट कन्वेंशन का आयोजन

Education Lucknow Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) (प्रशांत शुक्ला अयोध्या) स्पिक मैके एक स्वैच्छिक आंदोलन है जिसका उद्देश्य छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विरासत के बारे में अधिक जागरूक बनाना है। स्पिक मैके भारतीय युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक तनाव के बीच खोती जा रही शांति को फिर से जीवंत करने के लिए शास्त्रीय संगीत और नृत्य कार्यक्रम, लोक कला, क्लासिक सिनेमा स्क्रीनिंग आदि का आयोजन करता है।

इसी प्रतिबद्धता को लक्षित करते हुए दिनांक 18 से 20 अप्रैल 2025 तक उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में स्पिक मैके के अंतर्गत जे बी अकादमी में स्टेट कन्वेंशन का आयोजन किया जा रहा है। इस कन्वेंशन में उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग 26 विद्यालयों के युवा छात्र व शिक्षक प्रतिभाग करेंगे, जहां वे कला, संस्कृति,संगीत व लोक संस्कृति की सुंदरता का आत्म-अनुभव कर सकेंगे। इस आयोजन में कला संगीत व योग जैसी विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से युवाओं में विलुप्त हो रही लोक कला व संस्कृति को पुनर्जीवित कर उसे संरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। यह कार्यक्रम कला,संगीत व अभिनय की दुनिया के प्रसिद्ध कलाकारों से गुलजार रहेगा। कार्यक्रम में लोक संस्कृति की छटा दर्शनीय होगी।