महाकुंभ हादसा: भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं की तस्वीरें जारी, पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव

# ## Prayagraj Zone

 प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौत का शिकार हुए श्रद्धालुओं की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं. स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल कैंपस स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतकों की तस्वीर लगाई गई हैं. जिन  मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है उनके शवों को इस पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. जिन किसी के परिजन महाकुंभ की भगदड़ में गायब हैं वो इन तस्वीरों को देखकर उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं.

प्रयागराज भगदड़ में मारे गए लोगों की ये तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस में दो जगहों पर लगाई गई हैं. इनमें से कुछ मृतकों को रंगीन तस्वीरें तो हैं तो कुछ की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें लगाईं है. ये वो तस्वीरें हैं जिन मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है, उनके शव इसी पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है.
जिनके परिजन महाकुंभ क्षेत्र से लापता है, वो इस पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पहले तस्वीरों से अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाई गईं मृतकों की तस्वीर
ये तस्वीरें बृहस्पतिवार की दोपहर को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाई गई हैं. इनमें उन मृतकों की भी तस्वीर लगाई गई हैं, जिनके शवों की अभी तक पहचान नहीं हुई है. ऐसे दो दर्जन से ज्यादा तस्वीरें हैं जो पोस्टमार्टम के बाहर लगाई गई है. यानी इतने मृतकों की पहचान नहीं हुई है. एक बार तस्वीरें देखकर दावा करने वाले परिजनों को ही बाद में शवों की पहचान कराई जाएगी.

बता दें कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या से पहले रात को संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से बैरिकेडिंग टूट गई थी, जिसके बाद भगदड़ मच गई. इस दौरान भीड़ संगम किनारे सो रहे लोगों पर चढ़ती चली गई. जिसके बाद एक बड़ा हादसा हो गया. प्रशासन के मुताबिक इस भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई है जबकि 90 लोग घायल हो गए थे.

डीआईजी वैभव कृष्णा ने घटना के दिन शाम को प्रेस वार्ता में दावा किया था कि जिन 30 लोगों की मौत हुई हैं उनमें से 25 लोगों की पहचान हो चुकी है, लेकिन जिस तरह से पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो दर्जन तस्वीरें लगाई गई हैं उससे प्रशासन के दावे पर सवाल उठ रहा है. माना जा रहा है कि महाकुंभ में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.