(www.arya-tv.com) कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। आयोग द्वारा स्टेनो पेपर 1 के लिए एडमिट कार्ड विभिन्न रीजन के माध्यम से जारी किये हैं जिन उम्मीदवारों ने एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है।
वे पहले चरण यानि पेपर 1 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड अपने सम्बन्धित रीजन के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी द्वारा स्टेनो ग्रेड सी एवं डी पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 11 से 15 नवंबर 2021 तक देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।
सीबीटी मोड में होगी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2020 का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाना है। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और इसमें जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलीजेंसी और रीजनिंग, आदि विषयों से कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। स्टेनोग्राफर पेपर 1 परीक्षा निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।