(www.arya-tv.com)बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से ही एक्टर सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन इंडस्ट्री से की थी। यहां कामयाबी मिलने के बाद उन्हें ‘काय पो छे’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी। आज जब एक्टर की मौत को एक साल पूरे होने को हैं, तो आइए जानते हैं कैसा रहा है सुशांत का उतार-चढ़ाव भरा फिल्मी सफर-
पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत चार बहनों के सबसे छोटे भाई थे। साल 2002 में मां की मौत के बाद सुशांत का परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था, जहां से उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी की। सुशांत हमेशा से ही ऐस्ट्रानौट बनना चाहते थे, लेकिन परिवार के दबाव में आकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला ले लिया। सुशांत हमेशा से ही शाहरुख खान के फैन रहे हैं जिन्हें देखकर उन्हें भी एक्टिंग में दिलचस्पी आ गई।
इंजीनियरिंग करते हुए श्यामक दावर से सीखा डांस
दिल्ली में इंजीनियरिंग करते हुए सुशांत ने डांस में माहिर होने के लिए श्यामक दावर का डांस ग्रुप ज्वॉइन कर लिया। इसी के साथ उन्होंने थिएटर डायरेक्टर बैरी जॉन से एक्टिंग सीखनी भी शुरू कर दी। साल 2006 में सुशांत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में ऐश्वर्या राय के पीछे बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया है। डांस और एक्टिंग में रुचि बढ़ने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां आकर सुशांत ने नादिरा बब्बर का थिएटर ग्रुप ज्वॉइन कर लिया था।
ऐसे मिला था एक्टिंग का पहला ऑफर
पृथ्वी थिएटर में काम करते हुए बालाजी टेलीफिल्म की कास्टिंग टीम की नजर सुशांत पर गई, जहां उन्हें ऑडीशन देने का ऑफर मिला। परफॉर्मेंस से खुश होकर सुशांत को ‘किस देश में है मेरा दिल’ शो में प्रीत सिंह जुनेजा का सेकेंड लीड रोल दिया गया। ये शो साल 2008 में टेलीकास्ट हुआ था जिसमें हर्षद चोपड़ा और अदिति गुप्ता भी लीड रोल में थे। कुछ एपिसोड के बाद ही सुशांत के किरदार को शो से हटा दिया गया, लेकिन पॉपुलैरिटी के चलते मेकर्स ने उन्हें दोबारा बुला लिया।
इम्प्रेस होकर एकता कपूर ने दिया पवित्र रिश्ता में काम
‘किस देश में है मेरा दिल’ शो में सुशांत की परफॉर्मेंस देखकर प्रोड्यूसर एकता कपूर उनसे खुश हो गईं। एकता ने पवित्र रिश्ता शो में लीड एक्टर के लिए अपनी क्रिएटिव टीम को सुशांत के नाम का सुझाव दिया, लेकिन टीम ने इनकार कर दिया। बाद में एकता कपूर द्वारा गारंटी लिए जाने पर टीम राजी हो गई। इस शो में सुशांत ने मानव देशमुख का रोल प्ले कर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। शो की शूटिंग के दौरान ही सुशांत और अंकिता लोखंडे की नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों रिलेशन में आ गए।
फिल्म मेकिंग करने के लिए छोड़ा ‘पवित्र रिश्ता’ शो
करीब ढाई साल तक शो का हिस्सा बने रहने के बाद सुशांत ने यूएस में फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए शो छोड़ने का फैसला कर लिया। इस दौरान उन्होंने ‘राज 2’ फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था।
ऐसे मिला ‘काय पो छे’ फिल्म में काम
साल 2011 में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की नजर सुशांत पर पड़ी और उन्होंने एक्टर को ऑडीशन में बुला किया। ऑडीशन देने के बाद सुशांत को काय पो छे फिल्म में रोल मिल गया। इस समय एक्टर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने ही वाले थे हालांकि बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने यहीं रुकने का फैसला कर लिया। चेतन भगत की बुक ‘3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ’ पर बनी ये फिल्म एक हिट साबित हुई। काय पो छे की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ भी साइन की थी, जो उनकी तीसरी फिल्म बनी।