(www.arya-tv.com)गोरखपुर में पुलिस ने लाइसेंसी असलहों को लेकर नई पहल की है। SSP गौरव ग्रोवर के निर्देश पर अब पुलिस उन लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करा रही है, जिनका लाइसेंस पहले बना था और बाद में उनपर केस दर्ज हो गया।
एक भी एक दर्ज तो निरस्त होगा लाइसेंस
SSP का कहना है, जिन लाइसेंस धारकों पर एक भी मुकदमा दर्ज होगा, उनका लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा। गोरखपुर पुलिस ने ऐसे कुल 178 लोगों को चिन्हित कर डीएम के पास शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की लिस्ट भेजी है। वहीं, फिलहाल पुलिस ने इसकी शुरुआत करते हुए 3 लोगो का लाइसेंस निरस्त भी करा दिया है।
22 लोगों के लाइसेंस हो चुके हैं निरस्त
SSP के मुताबिक, योगेंद्र यादव निवासी छतियारी थाना सिकरीगंज का .32 बोर रिवाल्वर और मृत्युंजय दुबे निवासी भेउसा थाना हरपुर बुदहट का SBBBL गन और अजय सिंह निवासी झकही हरपुर बुदहट का DBBBL गन का लाइसेंस निरस्त हुआ है। वहीं अब तक पुलिस 22 लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करा चुकी है। जिनपर हाल फिलहाल में केस दर्ज हुआ है।
इन थानों के इतने लाइसेंस होंगे निरस्त
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली के 5, राजघाट के 17, तिवारीपुर के 7, कैन्ट 9, खोराबार 5, रामगढ़ताल 2, गोरखनाथ 2, शाहपुर 4, कैम्पियरगंज के 3, पीपीगंज 9, सहजनवा 18, गीडा 1, झंगहा 1, पिपराइच 8, गुलरिहा 14, गगहा 12, बांसगांव 1, बेलीपार 17, गोला के 3, बड़हलगंज 3, उरुवा 8, बेलघाट 4, खजनी 3, सिकरीगंज 5 और हरपुर बुदहट के 17 लोगों के लाइसेंस निरस्त होंगे।