(www.arya-tv.com) आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार रात को फाउंड्रीनगर चौकी इंचार्ज विवेक शर्मा और मुख्य आरक्षी अजब सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही चौकी पर तैनात तीन सिपाही दुर्गेश कुमार, विजेंद्र सिंह और चालक अंशु यादव को लाइन हाजिर किया है। इन सभी पर कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने का आरोप है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
थाना एत्माद्दौला में 27 जुलाई को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। मुकदमे में वांछित टेढ़ी बगिया निवासी आरोपी मंटू को 20 दिन पहले पुलिस ने पकड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने लेनदेन कर आरोपी को चौकी से छोड़ दिया था। इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। आडियो में लेनदेन की बात सामने आई थी। मामला एसएसपी तक पहुंचा।
एसएसपी ने इस पर संज्ञान लेते हुए एक सीओ से गोपनीय जांच कराई। जांच में आरोप सही निकले। इसके बाद एसएसपी ने मामले में संलिप्त पाए जाने वाले चौकी प्रभारी और मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी वसूली और आरोपी को छोड़ने के मामले में संलिप्त पाए गए हैं। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
अवैध वसूली का मामला भी पकड़ा था
रामबाग चौराहे पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली का मामला भी पिछले दिनों एसएसपी के संज्ञान में आया था। इसम मामले में एसएसपी के आदेश पर तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। पूरे मामले में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई थी। इस पर गोपनीय तरीके से जांच कराई गई थी। जांच में मामला सही निकला था। कुछ पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई।