उत्तर प्रदेश स्थित बाराबंकी में श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर सोमवार 1 सितंबर 2025 को लाठीचार्ज हुआ. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता न होने के बावजूद कानून की पढ़ाई कराई गई. छात्रों की मांग है कि या तो उनकी फीस वापस की जाए या उन्हें किसी और विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया जाए.इन्हीं सब मांगों के साथ छात्र कई दिनों से आंदोलनरत थे. सोमवार को मामला तब बिगड़ गया जब बाराबंकी पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया. अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लिया और सीओ को निलंबित करने के आदेश दिए.
SRMU बाराबंकी के छात्रों ने BCI द्वारा यूनिवर्सिटी क एलएलबी कोर्स की मान्यता रद्द होने के बाद भी नए छात्रों का एडमिशन लेने और अवैध फीस वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान विवाद बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने SRMU गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान नारेबाजी हुई और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस का दावा है कि विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ भी हुई जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की.
पुलिस कार्रवाई में कम से कम 25 छात्र-छात्राएं घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. विधानसभा के सामने प्रदर्शन के दौरान ABVP के एक कार्यकर्ता ने दावा किया कि 2 छात्र कोमा में हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया. दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित और लाइनहाजिर किया गया. जानकारी के अनुसार सीओ सिटी को निलंबित किया गया है. वहीं कोतवाल नगर, चौकी इंचार्ज समेत चौकी के सभी कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा मामले की जांच के आदेश दिए गए. IG अयोध्या प्रवीण कुमार को जांच का दायित्व सौंपा गया.
SRMU विश्वविद्यालय के एलएलबी कोर्स की वैधता और मान्यता की जांच के लिए मंडलायुक्त अयोध्या को जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी के अनुसार सीएम ने यह जांच मंगलवार 2 सितंबर शाम तक पूरी करने उन्हें जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले सोमवार रात घायल छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल और DM आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने भी कहा है कि कांग्रेस, छात्रों के साथ है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में अखिलेश ने लिखा कि बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज, सरकार की नाकामी और हताशा की निशानी है. वहीं अजय राय ने लिखा कि बाराबंकी में विद्यार्थी परिषद (भाजपा समर्थित-ABVP) के छात्रों पर लाठियां बरसाना बेहद निंदनीय है. आवाज उठाना छात्रों का हक़ है, उन पर बल प्रयोग करना लोकतंत्र का गला घोंटना है. कांग्रेस छात्रों की हक की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है. योगी सरकार जवाब दे!