श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Business

(www.arya-tv.com)लखनऊ।श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी) ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल – सरकारी स्वामित्व वाली महारत्न कंपनी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके माध्यम से श्रीराम ट्रांसपोर्ट के ग्राहकों को आईओसीएल के देशभर में फैले आउटलेट्स से ईंधन खरीदने के लिए क्रेडिट सीमा की पेशकश की जाएगी। इस तरह कंपनी एसटीएफसी ग्राहकों को आईओसीएल के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से क्रेडिट पर डीजल, पेट्रोल और लुब्रिकेंट जैसे ऑटो ईंधन खरीदने का एक सक्षम तरीका प्रदान करेगी। कंपनी ने कहा कि फ्यूल फाइनेंस सर्विस नकदी/कार्ड रहित होगी। एसटीएफसी वाणिज्यिक वाहन वित्त और टायर ऋण सहित विभिन्न ऋण उत्पाद प्रदान करता है। कंपनी ने कहा कि यह क्रेडिट सुविधा ईंधन के खर्चों की निगरानी और नियंत्रण के लिए एक सस्ता और कम लागत वाला कार्यशील पूंजी समाधान है।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के एमडी और सीईओ, श्री उमेश रेवणकर ने कहा, ‘‘एसटीएफसी अपने ग्राहकों को एंड-टू-एंड फाइनेंस सॉल्यूशन प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, ताकि इस क्षेत्र में मौजूद अंतर को दूर किया जा सके। इसलिए आईओसीएल के साथ इस गठजोड़ के माध्यम से हम कम लागत वाली कार्यशील पूंजी के साथ छोटे सड़क परिवहन मालिक (एसआरटीओ) और पहली बार मालिक (एफटीयू) को सेवाएं दे रहे हैं, जिनकी संख्या हमारे ग्राहक आधार की तुलना में 70 प्रतिशत से अधिक है।‘‘उन्होंने आगे कहा, ‘‘एसटीएफसी के फ्यूल पार्टनर्स की सूची में आईओसीएल को शामिल करने के बाद हमारे ग्राहकों के पास एचपीसीाल और बीपीसीएल सहित ईंधन भागीदारों के सबसे बड़े नेटवर्क का उपयोग करने का विकल्प होगा।‘‘इंडियन ऑयल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (रिटेल सेल्स) श्री विज्ञान कुमार ने कहा, ‘‘एसटीएफसी के साथ साझेदारी के माध्यम से क्रेडिट सुविधा की अतिरिक्त सुविधा से छोटे ट्रक ऑपरेटरों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहद आसानी होगी। यह इंडियन ऑयल में डिजिटलीकरण का वर्ष है और यह साझेदारी ग्राहकों को कार्ड-लेस और कैशलेस लेनदेन करने में सक्षम बनाएगी।‘