(www.arya-tv.com) भारत के खिलाड़यों ने टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 मेडल जीतकर अपने नाम कर लिए है। यह पैरालंपिक इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
2016 रियो पैरालंपिक में भारत के 19 एथलीट उतरे थे, जबकि इस बार इतने ही मेडल मिले। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। इसलिए वे खास सम्मान के हकदार भी हैं।
भारतीय एथलीटों ने पैरालंपिक खेलों में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज सहित 19 मेडल जीते। यह ओलंपिक में खिलाड़ियों के मेडल से लगभग तिगुना है। ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियाें ने 7 मेडल जीते थे। सम्मान समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘ये खिलाड़ी इतिहास रचकर आए हैं।
इनका जोरदार स्वागत किया जाना चाहिए. इस बार खिलाड़ियों ने उतने मेडल जीत लिए, जितने पिछले गेम्स में एथलीट उतरे थे।’ कुल 54 खिलाड़ी इस बार टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में उतरे थे। उन्होंने 9 में से 5 खेलों में मेडल जीते।
सबसे ज्यादा 8 मेडल एथलेटिक्स में जीते
भारतीय एथलीटों ने सबसे अधिक 8 मेडल एथलेटिक्स में जीते. इसमें एक गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल है। वहीं शूटिंग के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित 5 मेडल पर कब्जा किया।
बैडमिंटन में 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित 4 मेडल मिले. टेबल टेनिस की बात की जाए तो एक सिल्वर और आर्चरी में एक ब्रॉन्ज मेडल मिला। 2016 रियो पैरालंपिक में भारत को 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित 4 मेडल मिल थे। तब यह बेस्ट प्रदर्शन रहा था।