G N International Academy में धूमधाम से मनाया गया स्पोर्ट्स दिवस, बच्चों ने दिखाया खेल प्रतिभा का दम

Lucknow
  • G N International Academy में धूमधाम से मनाया गया स्पोर्ट्स दिवस, बच्चों ने दिखाया खेल प्रतिभा का दम

लखनऊ के गोविंद विहार कॉलोनी, कमता, चिन्हट स्थित G N International Academy में 24 दिसंबर 2025 को स्पोर्ट्स दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर खेल गतिविधियों और बच्चों की उमंग से सराबोर नजर आया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रबंधक पूर्व वित्त नियंत्रक डॉ. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स दिवस के अवसर पर छात्रों एवं छात्राओं के लिए आउटडोर और इंडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

स्पोर्ट्स दिवस के दौरान बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, दौड़ प्रतियोगिता, चेन रेस, हर्डल रेस, टेबल टेनिस जैसी खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने खेल भावना का परिचय देते हुए पूरी ऊर्जा और अनुशासन के साथ सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

डॉ. राजेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों से होने वाले शारीरिक और मानसिक विकास के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डॉ. राजेन्द्र सिंह ने सभी अभिभावकों का समय निकालकर कार्यक्रम में उपस्थित होने और बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।

स्पोर्ट्स दिवस के आयोजन से विद्यालय में एक सकारात्मक और ऊर्जावान वातावरण देखने को मिला। बच्चों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के सहयोग की सराहना की।