यूपी में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें? AIMIM नेता ने कर दी मांग

# ## National

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता असिम वकार ने पांच सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सीएम योगी से अपील की है कि उस दिन प्रदेश में सभी शराब की दुकानें बंद की जाएं. इसके  अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी अपील की कि वे कांग्रेस शासित राज्यों में उस दिन शराब की दुकानें बंद करवाएं.

वक़ार ने कहा कि इस दिन को पैग़म्बर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, इसलिए शराब की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने भारतीय सरकार से भी देशव्यापी शराब बिक्री बंद करने की मांग की है. उन्होंने इसको लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में क्या कहा गया?

वीडियो में सैयद असिम वक़ार ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि 5 सितंबर 2025 को सभी शराब की दुकानें बंद की जाएं, क्योंकि हमारे प्रिय पैग़म्बर मुहम्मद (स.) का जन्मदिन आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती और महात्मा गांधी के जन्मदिन पर मांस की दुकानें बंद की जाती हैं, उसी तरह ईद मिलादुन्नबी पर भी शराब की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए.

सोशल मीडिया पर वायरल,मचा बवाल

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है, जिससे इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है. कई यूजर्स ने वक़ार की मांग का समर्थन किया है, जबकि कुछ ने इसे लेकर सवाल भी उठाए हैं. वीडियो में वक़ार ने राहुल गांधी से भी अपील की कि कांग्रेस शासित राज्यों में ईद मिलादुन्नबी पर शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए.

धार्मिक आयोजनों और शराब बिक्री पर बहस

इस वीडियो ने धार्मिक आयोजनों के दौरान शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. उत्तर प्रदेश में पहले से ही कुछ धार्मिक त्योहारों पर शराब की दुकानें बंद की जाती हैं, लेकिन ईद मिलादुन्नबी पर ऐसी मांग पहली बार सामने आई है. फिलहाल अभी इस मामले पर किसी भी राजनीतिक दल की कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है.