(www.arya-tv.com)स्पाइडर मैन फेम एक्टर एंड्रयू गारफील्ड अब फिल्मों से ब्रेक लेने जा रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी वेब सीरीज ‘अंडर द बैनर ऑफ हैवन’ की शूटिंग के खत्म होने पर इस बात का खुलासा किया और कहा कि वो पिछले 1 साल से नॉनस्टॉप काम करके थक गए हैं। एंड्रयू ने कहा कि उन्हें अपनी आने वाली जिंदगी की चीजों के बारे में सोचने के लिए कुछ खाली समय की सख्त जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो अब कुछ दिनों तक साधारण इंसान की तरह जीवन जीना चाहते हैं।
एंड्रयू चाहते हैं नेचर का लुत्फ उठाना
एंड्रयू ने कहा, “कभी-कभी ये बहुत जरूरी हो जाता है कि हम अपने काम से थोड़ा बहुत आराम लेकर नेचर का लुत्फ उठाएं, थोड़ा घूमें फिरें, स्विमिंग और डांस करें साथ ही साथ अच्छा खाना खाएं। क्योंकि जब तक हम अपनी केयर नहीं करेंगे तब तक हम अपने काम को सही से नहीं कर पाएंगे।”
‘अंडर द बैनर ऑफ हैवन’ में डिटेक्टिव के रोल में नजर आएंगे एंड्रयू
एंड्रयू ‘अंडर द बैनर ऑफ हैवन’ में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की कहानी 2003 में जॉन क्राकाउर की इसी नाम से आई एक क्राइम बुक पर बेस्ड है। इस वेब सीरीज में एंड्रयू एक डिटेक्टिव का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक मर्डर केस का इन्वेस्टिगेशन करता है।एंड्रयू की बात करें तो पिछले साल उनकी 3 फिल्में रिलीज हुई थीं, जो ‘द आइज ऑफ टैमी फाई’, ‘टिक टिक बूम’ और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ थीं। लेकिन एंड्रयू को पॉपुलैरिटी ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ से मिली थी। इसके बाद उन्होंने इस सीरीज की अगली फिल्म ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2’ की थी।