महाकुंभ: SpiceJet ने श्रद्धालुओं को दिया गिफ्ट, प्रयागराज के लिए लॉन्‍च की नई फ्लाइट, इन शहरों से बढ़ाई फ्रिक्‍वेंसी

# ## Prayagraj Zone

Flights For Prayagraj: महाकुंभ के चलते प्रयागराज जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. वहीं, कुछ शहरों से प्रयागराज इतना दूर है कि बुजुर्ग परिजनों के साथ अपने वाहन से महाकुंभ क्षेत्र तक पहुंचना बहुत आसान नहीं है. यदि आप भी ऐसे ही किसी असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं, तो आपके लिए एक राहत की खबर है. स्‍पाइस जेट जल्‍द ही देश के कुछ शहरों से प्रयागराज के लिए स्‍पेशल फ्लाइट शुरू करने जा रहा है, जिससे श्रद्धालु महाकुंभ आकर संगम में श्रद्धा की पवित्र डुबकी लगा सकें.

स्‍पाइस जेट ने जिन शहरों से प्रयागराज के लिए स्‍पेशल फ्लाइट शुरू करने की योजना तैयार की है, उसमें गुवाहाटी, चेन्‍नई और हैदराबाद का नाम शामिल है. स्‍पाइस जेट के अनुसार, चेन्‍नई और हैदराबाद से प्रयागराज के बीच स्‍पेशल फ्लाइट का ऑपरेशन पहली फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा. इन दोनों से शहरों से यह स्‍पेशल फ्लाइट 27 फरवरी तक प्रयागराज के लिए ऑपरेट की जाएगी. इसके अलावा, गुवाहाटी से प्रयागराज के लिए 11 फरवरी से स्‍पेशल फ्लाइट ऑपरेट की जाएगी. यह फ्लाइट 28 फरवरी तक ऑपरेट होगी.