कोरोना की आरटी.पीसीआर जांच मात्र 499 रूपए में होगी

Business

  • स्पाइसहैल्थ ने सीएसआइआर-सीसीएमबी के साथ मिलाया हाथ, एमओयू पर किए हस्ताक्षर

(www.arya-tv.com)स्पाइसहेल्थ ने भारत की वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की एक घटक, सीएसआईआर-सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। आधुनिक जीव विज्ञान में अग्रणी शोधकर्ता सीसीएमबी के साथ यह एमओयू मोबाइल परीक्षण प्रयोगशालाओं में ड्राई स्वैब डायरेक्ट रियल-टाइम पॉलिमरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) टेस्ट करने के लिए है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने हाल में सीएसआईआर को व्यावसायिक तौर पर ड्राई स्वाब आरएनए-एक्सट्रेशन फ्री कोविड टेस्ट विधि की गेम चेंजिंग तकनीक का उपयोग करने की मंजूरी दी है, जिसमें बिना किसी अतिरिक्त संसाधनों के 2 से 3 गुना तक परीक्षण करने की क्षमता है। इस तरह के परीक्षण समय और लागत को काफी कम कर देते हैं।

स्पाइसहेल्थ एक स्वास्थ्य देखभाल कंपनी है जिसकी स्थापना स्पाइसजेट के प्रमोटरों ने की और इसका नेतृत्व अवनि सिंह ने किया। स्पाइसहेल्थ की पहली मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन माननीय केंद्रीय गृह मंत्री,  अमित शाह और माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 23 नवंबर को आईसीएमआर, एम्स में किया था। कंपनी की अग्रणी और अपने आप में इस तरह की नई मोबाइल परीक्षण सुविधा के सफल लॉन्च के बाद केवल 499/- रुपए में सबसे किफायती आरटी-पीसीआर टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध है।

स्पाइसहेल्थ के पास वर्तमान में दिल्ली एनसीआर के आसपास सरकारी अनुरोधित स्थानों पर 5 कार्यशील प्रयोगशालाएं हैं, प्रति दिन 10,000-15,000 परीक्षण किए जाते हैं। स्पाइसहेल्थ की सीईओ अवनि सिंह ने कहा, ‘मुझे स्पाइसहेल्थ लैब्स में अपनी तरह की पहली ड्राई स्वाब आरएनए-एक्सट्रेशन टेस्ट सुविधा शुरू करने की घोषणा करते हुए गर्व है। स्पाइसहेल्थ में, हमारा मिशन बड़े पैमाने पर उच्च-गुणवत्ता और कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इनोवेशन के जरिए इस लक्ष्य को पाना ही सबसे अच्छा तरीका है। सीएसआईआर-सीसीएमबी द्वारा विकसित ड्राई स्वैब विधि, परीक्षण समय को 1.5 घंटे कम कर देगी, लागत भी काफी घटेगी और आरटी-पीसीआर टेस्टिंग में भविष्य की क्रांति लाएगी। इस विधि को अपनी प्रयोगशाला में शामिल करने वाली पहली भारतीय लैब होने पर स्पाइसहेल्थ को गर्व है।’