पीडीडीयू रेलखंड पर ट्रेनों को मिली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की रफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर गाड़ियों को सुपरफास्ट एक्सप्रेस की रफ्तार मिल रही है। ढांचागत विकास को बल देते हुए 30 साल पुराना कासन (परमानेंट स्पीड रिस्ट्रिक्शन) हटा दिया गया। इधर से गुजरने वाली गाड़ियां तीन गुना ज्यादा गति से दौड़ रही है। परिणामस्वरूप रेलवे को समय और ईंधन की बचत हो रही है। इसके लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष ने इंजीनियरिंग टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

रेलवे में गाड़ियों की समयबद्धता सुधारने की कवायद के तहत वाराणसी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड से कासन हटा लिए गए। संरक्षा की दृष्टि से यहां जगह- जगह पांच पीएसआर लगाए गए थे। सौ साल पुराने मालवीय ब्रिज पर भी महज 10 किलोमीटर प्रति घन्टे का पैरामीटर तय किया गया था।

इस रेलखंड पर रेलवे को रोजाना तीन घन्टे की बचत हो रही है। 18 महीने तक स्पीड रेजिंग कराकर 22.5 किलोमीटर की परिधि में कुल पांच पीएसआर हटाए गए हैं। इधर से गुजरने वाली प्रत्येक ट्रेन में 4.5 मिनट की बचत हो रही है। कुल 40 गाड़ियां यहां से गुजरती है। लिहाजा कुल गाड़ियों के औसतन 180 मिनट बचाए जा रहे हैं। एडीईएन पीयूष पाठक के नेतृत्व में काम पूरा करने वाली इंजीनियरिंग की टीम को महाप्रबंधक आशुतोष गंगल की तरफ से पुरस्कृत करने की घोषणा हुई है।