मेरठ(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। रविवार को 3283 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से दस नये मरीज मिले। इन मरीजों में चार मरीज जहां संपर्क वाले हैं, बाकी छह मरीज नये हैं।
मरीज 10 साल से लेकर 69 साल तक की उम्र के हैं। इनमें तीन मरीज कंकरखेड़ा, दो मरीज मंगल पांडे नगर, एक मरीज पंजाबीपुरा, एक मरीज साकेत, एक मरीज बलवंत नगर जेलचुंगी रोड से है तो एक मरीज सैन्य क्षेत्र से है। जनपद में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 21437 पहुंच गया है। अभी भी 23 मरीज होम आइसोलेशन में है, जबकि रविवार को 17 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
2998 मरीजों का हुआ उपचार
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में रविवार को 2998 मरीजों ने अपनी जांच कराई। इस मेले का जनपद में कुल 57 जगह आयोजन हुआ। 103 चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। मेले में सबसे ज्यादा महिला मरीजों की संख्या रही।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार आरोग्य मेले में 1098 पुरुष, 1524 महिलाएं और 376 बच्चों ने पंजीकरण कराते हुए अपने रोगों की जांच कराई। इस पूरे आयोजन में 103 चिकित्सक और 402 पैरा मेडिकल स्टॉफ लगा। इस दौरान 963 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। आरोग्य मेले में कोविड हेल्प डेस्क पर 1984 मरीज देखे गए, जबकि 1584 एंटीजन टेस्ट हुए। तीन पॉजिटिव मिले।
हेपेटाइटिस बी का 157 लोगों का टेस्ट कराया गया, जिसमें दो पॉजिटिव पाए गए। हेपेटाइटिस सी का 113 लोगों का टेस्ट हुआ, जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। 55 लोगों की आंखों की जांच हुई, 140 लीवर के मरीज, 281 सांस संबधित मरीज आए। इनके अलावा 334 मरीज पेट के आए, 195 मधुमेह के मरीज आए। 700 त्वचा रोग के, 28 मरीज टीबी के संदिग्ध मरीज देखे गए।