सोमवार को फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी में लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला-2025 के लोगो और पोस्टर का अनावरण हुआ। अनावरण कार्यक्रम में गैलरी की निदेशक नेहा सिंह, संजीव सरीन, विनय शहाणे, क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना, राजेश कुमार एवं शुभम यादव मौजूद रहे।2019 में स्थापित फ्लोरेसेंस गैलरी ने शुरू से ही अपने प्रदर्शन स्थल को सृजनात्मक आंदोलन के रूप में संचालित किया है।
इस मौके पर संजीव सरीन और नेहा सिंह ने कहा कि लखनऊ स्पेक्ट्रम- 2025 कल्पना और नवाचार के माध्यम से कला की एक साझा भाषा विकसित करेगा, एक ऐसी भाषा जो कलाकार और दर्शक के बीच की दूरी को मिटाने का प्रयास करेगी। यह महोत्सव एक से 30 नवम्बर 2025 तक फीनिक्स पलासिओ में आयोजित होगा। इसमें 50 से अधिक कलाकारों की 200 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित होंगी। इनमें चित्रकला, मूर्तिकला, चीनी मिट्टी की कला, प्रिंटमेकिंग और मिट्टी के शिल्प जैसे विविध माध्यम शामिल होंगे।