(www.arya-tv.com) वाराणसी में कल यानी बुधवार से शुरू हो रही अग्नि वीर भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है। वाराणसी सिटी – सहजनवां – वाराणसी सिटी के बीच स्पेशल गाड़ियां 05109, 05110, 05111 और 05112 चलेंगी।
यह है ट्रेनों का शेड्यूल
- 05109 वाराणसी सिटी – सहजनवां विशेष गाड़ी 16 से 20 नवंबर तक वाराणसी सिटी से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:00 सहजनवा पहुंचेगी। 05110 सहजनवां – वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 15 से 20 नवंबर तक सहजनवा से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर रात 8:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 8 कोच लगे रहेंगे।
- 05111 वाराणसी सिटी – सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवंबर तक वाराणसी सिटी से शाम 7:30 बजे प्रस्थान कर रात 3:00 बजे सहजनवा पहुंचेगी। 05112 सहजनवा – वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 16 से 21 नवंबर तक सहजनवा से सुबह 4:00 बजे प्रस्थान कर 11:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 और एसएलआर के 2 कोच लगे रहेंगे।
- यह विशेष गाड़ियां सारनाथ, औड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, बेलथरा रोड, लाररोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार, चौरी-चौरा और गोरखपुर स्टेशन पर रुकेंगी।