विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया: नगर आयुक्त

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय ​कुमार द्विवेदी ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा zone 7 की सीमा से लगे एवं नगर निगम में सम्मिलित विस्तारित क्षेत्र में सफाई अभियान संचालित किया गया।

इसमें मुख्य रूप से अयोध्या फैजाबाद रोड, चादन रोड, कुर्सी रोड एवं देवा रोड पर स्थित क्षेत्रों को कवर किया गया, जिसके अंतर्गत दयाल रेजिडेंसी, dayal स्टेट, बीबीडी यूनिवर्सिटी के आसपास का क्षेत्र, रसूलपुर सादात, नौबस्ता कला, बसहा, बरखुरदरपुर, मटियारी चौराहे से बाराबंकी सीमा तक दायी एवं बाईं ओर का क्षेत्र, गौयला, उत्तर्धौना, गणेशपुर, रहमानपुर, मोहम्मदपुर, मजरा, चुरावनपुरवा, दसौली आदि क्षेत्रों में नगर निगम के समस्त जोन के लगभग 1000 सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई का कार्य कराया गया।

अभियान के दौरान 58 स्थानों को garbage मुक्त कराते हुए लगभग 52 टन कूड़े का निस्तारण कराया गया इसके साथ ही 19 स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया एवं 32 छोटे-बड़े नाला नालियों की सफाई का कार्य भी कराया गया।