- तीन जोनों में चलाया गया विशेष सफाई अभियान:नगर आयुक्त
(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि निगम लखनऊ जोन- 1, 2 व 5 के अन्तर्गत आने वाले प्रमुख क्षेत्र मवैया मेट्रो स्टेशन से हजरतगंज चौराहा एवं कैसरबाग क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। सम्पूर्ण क्षेत्र को 08 विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर विभिन्न 08 जोनों में पृथक-पृथक सफाई एवं अभियन्त्रण टीम लगाकर कूड़ा एवं मलबे का निस्तारण किये जाने के साथ ही नालियों की सफाई, अवैध रूप से लगाई गई प्रचार व प्रसार सामग्री एवं अतिक्रमण को हटाये जाने का कार्य किया गया। अभियान के दौरान मवैया मेट्रो स्टेशन से चारबाग बर्लिंग्टन चौराहा, बापू भवन होते हुए अटल चौराहे तक मुख्य सड़क के दोनों ओर एवं इससे जुड़े समस्त मार्ग व गलियाँ, चारबाग व्यवसायिक क्षेत्र, नत्था तिराहे से हैदर कैनाल, अम्बेडकर प्रतिमा से बांस मण्डी चौराहा, चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर, दीन दयाल उपाध्याय पार्क से कैण्ट चौराहा, सदर बाजार रोड, बापू भवन से योजना भवन व रामलीला ग्राउण्ड, बर्लिंग्टन चौराहा होते हुए कैसरबाग चौराहा, बी0एन0 रोड होते हुए बापू भवन, एनेक्सी, लालबत्ती चौराहा, कटाई पुल तक व लालबत्ती चौराहे से राजभवन होते हुए अटल चौक तक मुख्य मार्गों को कवर किये जाने के साथ ही गौतम पल्ली, गुलिस्ता कालोनी एवं राजभवन कालोनी क्षेत्रों में सफाई अभियान संचालित किया गया।
अभियान के अन्तर्गत लगभग 1120 सफाई कर्मियों, सुपरवाईजर व अधिकारियों के साथ ही 48 वाहनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अभियान के दौरान 13 स्थलों को गार्बेज मुक्त करते हुए लगभग 28 टन कूड़ा/मलबा का निस्तारण कराया गया।