गोरखपुर।(www.arya-tv.com) संतकबीर नगर के मगहर के शेरपुर रेहरवा निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के 18 सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है । इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल 21 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है । बस्ती मंडल का यह दूसरा सबसे प्रभावित जिला हो गया है।
जानकारी के मुताबिक मगहर के युवक के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट 23 अप्रैल को मिली थी। उसी दिन मौके पर समस्त अधिकारी पहुंचे और उसके घर-परिवार के 27 सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया। उन सभी 27 सदस्यों के उसी दिन सैंपल लिए गए। उसे जांच के लिए गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मिलते ही अधिकारी परेशान हो गए। क्योंकि 27 सदस्यों की जांच रिपोर्ट में 18 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
इस सूचना पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ मगहर पहुँच गए। उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए मगहर कस्बे को हॉटस्पाट घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह मगहर कस्बे को सेनेटाइज किया जा रहा है।
प्रशासन के निर्देश पर मगहर कस्बे में किसी को भी बाहर आने-जाने पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। मगहर कस्बे के लोग भी बाहर नहीं निकल सकते हैं। सभी रास्तों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। साथ ही एनाउंस कर दिया गया है कि अब कस्बे से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकता है।
उधर सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसी प्रकार बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी रोशन पुत्र राजेन्द्र नामक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। यह युवक 23 अप्रैल को सुबह मुंबई से पैदल आया था। पीड़ित पहले लखनऊ में ड्राइवर था। कुछ दिन पहले मुंबई चला गया था। उसकी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई है। उसके परिवार के सभी नौ सदस्यों को रात में ही जिला अस्पताल ले जाकरके क्वारंटाइन करा दिया गया है।
तिलाठी गाँव को भी शनिवार को सुबह चार बजे बैरिकेडिंग कर हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया। इस गांव से भी कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकता है। उल्लेखनीय है कि संतकबीर नगर जिले में सबसे पहले दुधारा थानाक्षेत्र के ग्राम चोरहा में एक कोरोना पाजिटिव मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट 15 अप्रैल को ही आ चुकी थी। इस तरह जिले में कुल मिलाकर कोरोना पाजिटिव की संख्या 21 हो गई है।