डी.फार्मा की पांचवे चरण की काउन्सिलिंग आज से, परेशानी होने पर इन नंबर पर करें कॉल

# ## Education

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद,उप्र. द्वारा डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी.फार्मा) पाठ्यक्रम के लिए विशेष काउन्सिलिंग का पांचवां चरण शुरू होगा। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह ऑनलाइन काउन्सिलिंग चरण 04 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा।

उन्होंने सोमवार को बताया कि काउंसिलिंग में 06 नवम्बर तक कॉलेजों की प्राथमिकताएं एकत्र की जाएंगी। इसके बाद 07 नवंबर को सीट आवंटन परिणाम घोषित होंगे, अगले दिन 08 नवंबर से 10 नवंबर तक दस्तावेजों का सत्यापन और धरोहर राशि जमा की जाएगी साथ ही सीट छोड़ने की सुविधा भी 10 नवंबर तक ही रहेगी। अगले दिन 11 को रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि है। सचिव ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से विकल्पों का चयन करते हुए समय पर काउन्सिलिंग मंक प्रतिभाग करें। यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के साथ-साथ अल्पसंख्यक संस्थानों में विशेष कोटे की सीटों के लिए भी लागू होगी।

उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और किसी भी सहायता के लिए परिषद कार्यालय के दूरभाष 0522-2630106, 2630695, 2630667, 2636589 पर संपर्क करें।