दो घंटे की बारिश से नगर निगम मुख्यालय में भरा पानी: कई इलाकों में हुआ जलभराव

# ## Lucknow

राजधानी में बुधवार दोपहर दो घंटे हुई झमाझम बारिश से गलियों से लेकर सड़कों पर घुटनों तक जलभराव हो गया। हजरतगंज, एशबाग, चौक अलीगंज, महानगर, इंदिरा नगर, कृष्णानगर, गोमती नगर के अलावा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सामने लोहिया पथ पानी में डूब गए।लगभग एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक सड़क पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों के वाहन बीच रास्ते बंद हो गए। नगर निगम मुख्यालय के अंदर तक पानी पहुंच गया।

नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों की गाड़ियां परिसर में खड़ी रहीं। पानी भरने से अधिकारी बाहर नहीं निकल सके। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण करके उन्हें चालू कराके जलनिकासी के अधिकारियों को निर्देश दिए।बारिश का सबसे ज्यादा असर पुराने लखनऊ में देखने को मिला। जहां कश्मीरी मुहल्ले से लेकर अकबरी गेट तक पर जलभराव हो गया। कोई ऐसा मोहल्ला नहीं बचा था, जहां पानी न भरा हो।सआदतगंज क्षेत्र में सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। आधी स्कूटी पानी में डूब गई, लोगों के वाहन बीच में ही बंद हो गए। नक्खास के कई इलाके में घरों तक में पानी भर गया। भवानीगंज भी जलभराव से अछूता नहीं रहा। यहां लोगों के घरों तक में पानी भर गया।इसके अलावा बुद्धा पार्क रोड और कन्वेंशन सेंटर की रोड पूरी तरह जलमग्न हो गई। हजरतगंज के मीराबाई मार्ग स्थित जीएसटी कार्यालय के सामने टू व्हीलर तक निकलने में दिक्कत हुई।

विभूतिखंड में पीएफ मुख्यालय के सामने वाली रोड पूरी तरह पानी में डूब गई। जिसके चलते कर्मचारी से लेकर कार्यालय आने लोग वहां फंस कर रह गए।

हाइवे बन गए तालाब

भारी बारिश के चलते शहर के बाहर हाइवे भी पानी से लबालब भर गए। सुल्तानपुर, अयोध्या व सीतापुर रोड पर कई जगह पानी भर गया। हाइवे तालाब जैसे हो गए, जिसमें वाहनों को चलाने में लोगों को पसीने छूट गए।