PM मोदी के कार्यक्रम में BLO की ड्यूटी लगाने का विरोध, सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

# ## UP

सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि बस्ती में अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लीकेट, मृतक (एएसडी) सूची सत्यापन के बाद सही पाए गए मतदाताओं को छोड़कर शेष एएसडी मतदाताओं की सूची पुनः बीएलओ व बीएलए को उपलब्ध करा दी जाए। साथ ही लखनऊ में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते कई बीएलओ को 17 दिसंबर से कार्यक्रम की तैयारी में लगाए जाने पर भी आपत्ति जताई गई है।

सपा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि बीएलओ को दूसरे कार्यालय में उलझा देने से एसआईआर प्रक्रिया बाधित हो रही है और बीएलओ को तत्काल मुक्त कर पुनरीक्षण कार्य में लगाया जाना चाहिए। इसके अलावा ज्ञापन में बाराबंकी का मुद्दा भी उठाया है, आरोप लगाया गया कि कई मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों को एएसडी सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे सत्यापन में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। पार्टी ने तत्काल सभी बीएलए को सूची उपलब्ध कराने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने वालों में केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र सिंह और राधेश्याम सिंह शामिल रहे, जिन्होंने शीघ्र कार्रवाई की मांग की।