मेरठ हिंसा में मारे गए लोगों की सीना तानकर मदद करेंगी सपा पार्टी परिजनों को पांच-पांच लाख के चेक सौपे

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वह चोरी से नहीं बल्कि प्रशासन से अनुमति लेकर आए हैं। सीना तानकर आए हैं और आर्थिक मदद भी कर रहे हैं। उन्होंने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इस मामले की जांच कराने की भी मांग की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ हिंसा में मारे गए युवकों के परिवारवालों को पांच-पांच लाख रुपए के चेक दिए। प्र

तिनिधि मंडल ऐसे लोगों के घर नहीं गया, बल्कि शहर विधायक रफीक अंसारी और निवर्तमान महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के घर पर परिजनों को बुलाकर चेक सौंपे। इस दौरान चौधरी ने न सिर्फ सरकार पर हमला बोला बल्कि कांग्रेस पर भी कटाक्ष करने से नहीं चूके। हाल ही में प्रिंयका गांधी की मेरठ विज़िट को लेकर भी सपा ने कटाक्ष किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अख्यक्ष अखिलेेश यादव ने अपने साफ और देन भावना से हिंसा में मारे गए परिजनों को आर्थिक मदद करना चाहते है मेरठ में होई हिंसा में मृतक के परिजन बहुत गरीब है उनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है, और सवाल करने पर बताया की सपा के लोग सिना तान कर लोगों की मदद के लिए आए है, किसी के तरह ही की चूरी—चरी आए हो। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी आर्थिक मदद का फैसला किया है। उन्होंने ने कहा कि सरकार ने निहत्थे लोगों पर लाठी और गोली चलाई है। सीएए को लेकर हुए आंदोलन को बदनाम करने की साज़िश की गई। सपा के इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी सांसद जावेद अली खान, पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, एमएलसी जितेन्द्र यादव,विधायक रफीक अंसारी समेत नौ लोग शामिल थे।