अनुशासनहीन सपाईयों को बर्खास्त किया जायेगा, शिवपाल यादव की चेतावनी से मचा हड़कंप

# ## UP

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अनुशासनहीन में सपाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा देखा जा रहा कई जगह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और महासचिव के खिलाफ पार्टी के कुछ लोग सोशल मीडिया में आपत्तिजनक कमेंट कर रहे हैं जो घोर अनुशासनहीनता के दायरे में आता है इसलिए ऐसे अनुशासनहीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपने गृह जिले इटावा में पार्टी की मासिक बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने के साथ पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। शिवपाल सिंह यादव 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव और 2026 के पंचायत चुनाव को लेकर सख्त तेवर मे आ गए है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव खुले मंच से अनुशासनहीनता करने वाले सपाइयों को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है।

शिवपाल यादव ने साफ साफ कहा कि सोशल मीडिया में पार्टी नेताओं पर कमेंट करनेवाले खुद पार्टी छोड़ दे।उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। शिवपाल सिंह यादव की इस चेतावनी के बाद अनुशासनहीन सपाइयों में हड़कंप मच गया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि पार्टी के जिला अध्यक्ष और महासचिव के खिलाफ पार्टी के कुछ नेता सोशल मीडिया में कमेंट करते हैं जिससे पार्टी का अनुशासन बिगड़ रहा है ऐसे लोगों को उनका आदेश है कि वो खुद पार्टी से बाहर हो जाए या उनको बर्खास्त कर दिया जाए।

उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वोट चोरी सारे देश में खुल चुकी है,समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वोट बनवाने के काम में बड़ी तेजी से जुट जाएं। शिवपाल यादव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी सूरत में क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए। देश भर में इस क्रिकेट मैच को लेकर के विरोध हो रहा है तो पूरी तरह से जायज है।

पहलगाम की घटना इतनी जल्दी सरकार भूल जाएगी यह उम्मीद नहीं थी। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। वारदात दर वारदात हो रही है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी की संसद डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों जुड़ा हवाई जहाज हादसे का शिकार होते बाल बाल बचा है।पहले हवाई यात्राएं सुरक्षित मानी जाती थी लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में काबिज हुई है तब से हवाई यात्रा सुरक्षित हो गई है।

बैठक में जहां शिवपाल सिंह ने संगठन के अनुशासन पर जोर दिया, वहीं उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का भी बिगुल फूंक दिया। शिवपाल सिंह यादव ने मंच से कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी।

उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जो कार्यकर्ता या पदाधिकारी सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करेंगे, उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने यहां तक कहा कि ऐसे लोग खुद ही पार्टी छोड़ दें, क्योंकि पार्टी को बदनाम करने वालों की कोई जगह संगठन में नहीं होगी। शिवपाल के इस बयान से बैठक का माहौल कड़ा हो गया और अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई।