शूटिंग के दौरान सामंथा और नागा चैतन्य एक दूसरे को इग्नोर करते हुए आए नजर

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी थिएटर्स में फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अभी तक इस फिल्म ने 186 करोड़ की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार फिल्म ने अभी तक 186 करोड़ की कमाई की है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि ‘पुष्पा’ ने पहले हफ्ते में ही 166.82 करोड़ कमा लिए थे। दूसरे हफ्ते 72 करोड़ के पार पहुंच गया और उसके बाद इसमें 7.10 करोड़ और जुड़ गए। अभी तक 11 दिनों में फिल्म 186 करोड़ कलेक्शन कर चुकी है। बता दें यह फिल्म मलयालम, तेलगु, हिंदी, कन्नण, तमिल समेत 5 भाषाओं में रिलीज की गई है।

दोनों का टकराव शूटिंग स्टूडियो पर ना हो

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने हाल ही में एक दूसरे से आपसी सहमती से तलाक ले लिया है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते सामंथा और नागा चैतन्य अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले से हैदराबाद के रमनायडू स्टूडियो गए हुए थे। इस बीच दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए। जहां सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यशोदा’ की शूटिंग में बिजी थीं, वहीं नागा फिल्म ‘बंगाराजू’ की शूटिंग के सिलसिले में स्टूडियो पहुंचे थे। इन सब के बीच खास बात यह रही कि दोनों ने पहले ही अपनी टीम को कह दिया था कि दोनों का टकराव शूटिंग स्टूडियो पर ना हो। दोनों ने बिना एक-दूसरे को डिस्टर्ब किए हुए अपनी-अपनी शूटिंग पूरी की और अपने अपने घर की ओर चले गए।