नोवल कोरोना वायरस के लिए टीका की उपलब्धता पर जल्द लिया जाएगा फैसला

International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के राष्ट्रीय कमान और ऑपरेशन सेंटर एनसीओसीद्ध ने घोषणा की है कि संघीय सरकार जल्द ही देश में नोवल कोरोनावायरस के लिए टीका की उपलब्धता के बारे में जल्द से जल्द निर्णय करेगी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को एक बयान में छब्व्ब् ने कहा कि सरकार नियमित रूप से दुनिया भर में हो रहे घटनाक्रमों की समीक्षा कर रही है जिसमें चरण 3 परीक्षणों के डेटा भी शामिल हैं। ऐसे में समीक्षा को देखते हुए पाकिस्तान में वैक्सीन की जल्द उपलब्धता के बारे में अंतिम निर्णय होगा।

बुधवार को देश में 84 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई और 2142 नए कोविड .19 मामले भी सामने आए। वहीं अब देश में कुल 465070 मामले सामने आ चुके हैं और 9558 लोगों की मौत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के वाइस चांसलर और साइंटिफिक टास्क फोर्स पर कोविड .19 के सदस्य जावेद अकरम ने खुलासा किया कि कुल स्वयंसेवकों में से 80 फीसदी 15000 लोगों को चीनी वैक्सीन दी गई थी जिसमें उम्मीद जताई गई है कि ट्रायल दिसंबर में खत्म हो जाएगा।

पाकिस्तान मेंए चीनी वैक्सीन का नैदानिक परीक्षण सितंबर में 10000 स्वयंसेवकों के प्रारंभिक नमूने के आकार के साथ शुरू हुआ। हालांकिए बाद में यह संख्या बढ़ाकर 18ए000 कर दी गई। टीका राइबोन्यूक्लिक एसिड आधारित है और स्पाइक्स के खिलाफ एंटीबॉडी उत्पन्न करेगा जिसके परिणामस्वरूप वायरस खुद को फेफड़ों में संलग्न नहीं कर पाएगा।