लॉक डाउन पर कांग्रेस की सियासत, सोनिया ने कहा- बीजेपी ने जल्दबाजी की

# ## Agra Zone Bareilly Zone Gorakhpur Zone Kanpur Zone Meerut Zone National Prayagraj Zone UP Varanasi Zone

नई दिल्ली। लॉक डाउन पर कांग्रेस ने सियासत शुरू कर दी है। सोनिया गांधी ने कहा है कि बीजेपी ने लॉक डाउन में जल्दबाजी की है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

बिना तैयारी के सरकार ने लॉक डाउन किया है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हुई है। सोनिया ने कहा कि कोरोना किसी जाति, धर्म मजहब में भेदभाव नहीं करता। इसलिए हमे मिलकर इससे लड़ना है।

आपको बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस cwc की बैठक हुई, जिसमे सोनिया गांधी ने ये बातें कही।