(www.arya-tv.com) वाराणसी में गुरुवार देर रात CM योगी अचानक परियोजनाओं का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान सीएम ने तय समय सीमा में ट्रांजिट हॉस्टल का काम पूरा न होने पर नाराजगी जताई। वहीं, इकोनॉमिक क्राइम रिसर्च सेंटर भवन के बचे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। यह काम 174.34 लाख की लागत से हो रहा है। उन्होंने बैरक का भी जायजा लिया।
कार्यदायी संस्था के इंजीनियर से मानकों को ध्यान में रखते हुए जल्द काम पूरा करने को कहा। उन्होंने राइफल शूटिंग रेंज में 5.25 करोड़ की लागत से कराए जा रहे निर्माण काम का भी जायजा लिया। बताया गया कि यह काम इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा।
CM ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया
सीएम सुबह वाराणसी सर्किट हाउस में आज अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। भाजपा नेताओं से पीएम के 27 जून को होने वाले वर्चुअल संवाद की तैयारियां जानेंगे। वाराणसी दौरे पर आए सीएम योगी ने गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। फिर पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के भाई के प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सीएम निरीक्षण के लिए निकले।
अचानक सीएम के निरीक्षण से अधिकारी हलकान
CM योगी के औचक निरीक्षण से अधिकारी भी हलकान रहे। आनन-फानन संबंधित क्षेत्र में ट्रैफिक साफ कराया गया। सीएम को लेकर सड़कों पर सुरक्षा चाक चौबंद कराई गई। कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी देर रात तक मुस्तैद रही। सीएम के सर्किट हाउस वापस पहुंचने पर चौराहों पर तैनात पुलिस बल ने राहत की सांस ली।
CM योगी के साथ निरीक्षण के वक्त कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित पुलिस के अधिकारी रहे।