राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक पत्नी सोनम रघुवंशी सहित अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन गिरफ्तारियों के बाद सोनम से जुड़ी कई कहानियां सामने आ रही हैं. वहीं, इस साजिश में शामिल अन्य लोगों के नाम भी उजागर हो रहे हैं, जिनमें सोनम के अलावा सबसे बड़ा नाम राज कुशवाहा का है. राज के साथ सोनम के अफेयर का कथित रूप से दावा किया जा रहा है.
माना जा रहा है कि इस हत्या को अंजाम देने के लिए सोनम अपने साथ तीन और लोगों को अलग से मेघालय लेकर गई थी, जिनमें राज कुशवाहा शामिल नहीं था. वह इंदौर से ही साजिश को अंजाम दे रहा था, लेकिन आरोपी आनंद कुर्मी और विक्की को योजना के तहत वहां ले जाया गया.
किसने किया पहला हमला?
इस हत्या के आरोप में पत्नी सोनम के अलावा चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें हत्या का मास्टरमाइंड कहे जाने वाला राज कुशवाहा भी शामिल है. इसके अलावा, हत्या के आरोप में आनंद कुर्मी, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को भी हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, राजा रघुवंशी पर पहला हमला आरोपी आनंद कुर्मी ने किया था, जिसे एमपी के सागर से गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी. परिजनों के अनुसार, शादी के समय दोनों काफी खुश थे. इस शादी के नौ दिन बाद यानी 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे, लेकिन 24 मई को शिलॉन्ग से अचानक लापता हो गए. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला.
राजा रघुवंशी का शव मिलने से हड़कंप
सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक पहाड़ी के नीचे से बरामद किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद सोनम की तलाश तेज हो गई. कई CCTV फुटेज और गाइड के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया.
आखिरकार, 17 दिनों बाद सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया गया. अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और लगातार नए खुलासे हो रहे हैं.
सोनम का परिवार उसे निर्दोष बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. वहीं, राजा रघुवंशी के परिजन भी सख्त कार्रवाई और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.