सोनाक्षी-जहीर के प्री वेडिंग फंक्शन हुए शुरू! इस दिन होगी हल्दी सेरेमनी, सिर्फ 50 मेहमान होंगे शामिल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. सोनाक्षी आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आई थीं. एक्ट्रेस को ‘हीरामंडी’ में फरीदन के रोल में काफी तारीफ मिली हैं. वहीं सोनाक्षी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो रूमर्स फैले हुए हैं कि एक्ट्रेस 23 जून, 2024 को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. हालांकि कपल ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है लेकिन कई सेलेब्स ने कंफर्म कर दिया है कि सोनाक्षी-जहीर शादी कर रहे हैं.

फिलहाल शादी का जश्न शुरू हो चुका है. सोमवार को कपल ने बैचलर पार्टी एंजॉय की थी जिसकी तस्वीरें भी इन्होने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं अब सोनाक्षी-जहीर की प्री वेडिंग फंक्शन की डिटेल भी आ गई हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस की हल्दी से लेकर बाकी रस्में कब होंगीं?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का हल्दी फंक्शन कब है?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की 23 जून को होने वाली शादी को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और कपल की शादी से जुड़ी हर अपडेट जानना चाह रहे हैं. वहीं सोनाक्षी-जहीर का ऑडियो इनवाइट, वेन्यू और गेस्ट लिस्ट लीक होने के बाद अब इनके प्री वेडिंग फंक्शन की डिटेल्स भी आ गई हैं. दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है कि कपल 20 जून को अपना हल्दी फंक्शन होस्ट कर सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, “हल्दी फंक्शन सोनाक्षी के बांद्रा स्थित नए घर में होगा जो उन्होंने अपने माता-पिता का घर छोड़ने के बाद हाल ही में खरीदा है. इस फंक्शन में केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे और सेरेमनी के लिए 50 से भी कम लोगों को इनवाइट किया गया है. इसीलिए हल्दी फंक्शन के लिए सोना के घर को चुना गया है. ”

ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी करेंगे होस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने यह भी कहा कि जब से सोनाक्षी-जहीर ने अपनी शादी की प्लानिंग करनी शुरू की तब से वे इसे निजी ही रखना चाह रहे थे. हालांकि वे ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. सूत्र ने कहा, “बेशक, वे अपनी खुशी अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ मनाना चाहते हैं, इसलिए रिसेप्शन बड़ा होगा.

हल्दी में येलो या पिंक थीम नहीं चाहतीं सोनाक्षी सिन्हा!
डबल एक्सएल एक्ट्रेस अपने हल्दी फंक्शन के लिए येलो या पिंक थीम नहीं चाहती हैं और वे कुछ अनकंवेंशनल चुन सकती हैं. वहीं कपल ने अपनी शादी के लिए शिल्पा शेट्टी के मुंबई रेस्टोरेंट को चुना है. आईएएनएस की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आइवरी या व्हाइट थीम वाली शादी करने जा रहे हैं. हालांकि मेनू या किसी अन्य सामान के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, ये जानकारी मिली है कि कपल ने लॉबी में कुल 100 पैप्स को परमिशन दी है.