प्रयागराज: पत्नी को छोड़ दूसरी महिला के साथ रहता था बेटा, पिता से हुआ विवाद तो बाप ने मारी गोली

# ## Prayagraj Zone

 प्रयागराज शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पिता और पुत्र के बीच कहां सुनी होने पर पिता ने बेटे पर बंदूक से फायरिंग कर दी. प्रयागराज के कालिंदीपुरम में स्थित मौसम विहार कॉलोनी में विवेक दुआ नाम का दवा कारोबारी रहता है, जिसका फ्लैट नंबर 404 है.

बताया जा रहा है विवेक दुआ फ्लैट नंबर 404 में किसी दूसरी महिला के साथ रहा करता है. इसी बात को लेकर बाप बेटे में कहा सुनी हुई. उसी के बाद विवेक दुआ ने अपने बेटे अंश दुआ पर फायरिंग कर दी. गोली अंश के पैर में लगी थी, अंश दुआ को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका अभी इलाज चल रहा है.

क्यों हुआ विवाद
प्रयागराज के कालिंदीपुरम में मौसम विहार कॉलोनी में विनोद दुआ एक दूसरी महिला के साथ 404 नंबर फ्लैट में रहता है. विनोद दुआ के परिवार को इस बात का शक हो गया था. तभी विनोद दुआ का बेटा अंशु दुआ और उसकी मां पूजा दुआ फ्लैट नंबर 404 में जब पहुंची तो उन्होंने अपने पति को रंगे हाथ दूसरी महिला के साथ पकड़ा लिया.

अंश दुआ ने जब अपने पिता को दूसरी महिला के साथ फ्लैट पर देखा तो उसने अपनी मां, बहन और भाई सबको बुला लिया. जब पूरे परिवार ने उसे महिला को बाहर करने की बात कही, इसी बात को लेकर विनोद दुआ काफी भड़क गया और अपने परिवार वालों के साथ मारपीट करने लगा. इसी बीच उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने बेटे अंश दुआ पर फायरिंग की.

क्या है आरोप
गोली उसके पैर में लगी जिससे की लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर पूरे कॉलोनी में हड़कंप सा मच गया और कॉलोनी वालों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया. मौके पर पुलिस पहुंचते ही विवेक दुआ को गिरफ्तार कर लिया. विवेक दुआ की पत्नी पूजा दुआ ने पुलिस को पूछताछ में बताया उनके पति का संबंध किसी दूसरी लड़की के साथ भी है.

पत्नी का कहना है कि जब से उनके पति दूसरी लड़की के संपर्क में आए हैं, तब से उनके परिवार में लड़ाई झगड़ा अक्सर होने लगा और परिवार के ऊपर वह ध्यान भी कम देने लगे. जब भी परिवार वाले उस लड़की से रिश्ता खत्म करने की बात करते थे तो वह अक्सर भड़क जाया करते. पत्नी पूजा दुआ ने बताया 4 साल से वह हमारे साथ नहीं रहा करते थे.

विनोद दुआ ने सोसाइटी में ही एक अलग फ्लैट लेकर उस लड़की के साथ रहा करते थे. शनिवार की रात जब विनोद दुआ का बड़ा बेटा देवांश ने अपने पिता को उस लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ा उसी के बाद से विवाद बढ़ गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की पूरी जांच पड़ताल भी कर रही है कि आखिर वह लड़की कौन है और किसके साथ विनोद दुआ रहा करते थे.