अजय देवगन की फिल्म के फैन हुए लोग, बोले- ‘फुल फैमिली एंटरटेनर’

# ## Fashion/ Entertainment

अजय देवगन के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है और इसने सभी का दिल जीत लिया है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और मुकुल देव अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.  फिल्म रिलीज हो गई है और रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं. लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.

सोशल मीडिया पर लोग फिल्म देखने के बाद रिव्यू दे रहे हैं. ज्यादातर लोग इस फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बता रहे हैं. लोग अपनी फैमिली के साथ इस मजेदार फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं.

लोगों को पसंद आ रही है फिल्म
‘सन ऑफ सरदार 2’ की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. फर्स्ट डे शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये एक वंडरफुल फिल्म है, इसमें भरपूर कॉमेडी है, खूब हंसी के पल हैं, यह पूरी तरह से फैमिली एंटटेनर है. दूसरे ने लिखा- ये आउटस्टैंडिंग मूवी है. एक ने लिखा- ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक रोमांटिक, इमोशंस से भरी हुई कॉमेडी से युक्त फ़ैमिली के साथ देखने वाली बेहतरीन फ़िल्म है जिसे सभी को देखनी चाहिए. अजय देवगन और रवि किशन की  जोड़ी ने अद्भुत किया. दूसरे ने लिखा- पाजी आए और छा गए.

सुनील शेट्टी ने भी की तारीफ

सुनील शेट्टी ने भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ का रिव्यू किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘दुनिया की सभी जगहों में से… लंदन ही वो जगह है जहां पागलपन बिखरता है! जस्सी, अजय और अहान के साथ सन ऑफ़ सरदार 2 देखी. मान लीजिए, हंसी का ठहाका लग गया! और एजे, वो अंदाज़ जो मुझे पसंद आया… बहुत मज़ेदार है. अहान हंस रहा है, मैं भी हंस रहा हूं… ऐसी फिल्म मिलना मुश्किल है जिसमें जनरेशन एक साथ ठहाके लगाती हों! एजे… सिर्फ़ आप ही इतने स्वैग के साथ इस लेवल का पागलपन दिखा सकते हैं. अजय देवगन’