कानपुर(www.arya-tv.com) मझगवां थाने के गडहर गांव में बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतार दिया। बात न सुनने पर वो पिता पर तबतक लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार करता रहा जबतक जान नहीं निकल गई। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
पिता की हत्या करके भागने की फिराक में देख आरोपित बेटे को गांव वालों ने पकड़ लिया। गांव पहुंची पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार किया है, वहीं बड़े बेटे ने भाई के खिलाफ तहरीर दी है।
गडहर गांव में 80 वर्षीय कंधीलाल कुशवाहा अलग रहते थे, उनके पुत्र बल्दू और शिवनारायन उनसे अलग परिवार के साथ रह रहे थे। बल्दू ने बताया कि पिता के पास करीब आठ बीघा खेत थे, जिससे परिवार का गुजर बसर हो रहा था।
छोटे भाई शिवनारायन को प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास मिला था। मंगलवार को उसने आवास की छत डलवाई थी। शाम करीब 7 बजे छत पडऩे के बाद मजदूरों और कारीगरों का रुपये देने थे। इसपर शिवनारायन मजदूरी देने के लिए रुपये मांगने पिता के घर गया था।