(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कैंट थाना क्षेत्र के 16 नंबर बंगले में बने मिर्ज़ा टेंट हाउस के गोदम में भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें देखकर आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए और दहशत फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
वहां के चौकीदार ने बताया की कंपाउंड के पीछे पड़े पत्तों से आग इतनी जल्दी फैली की हम लोग कुछ नहीं कर सके। कई बार फोन करने के बाद कैंट दमकल टीम और पुलिस वहां पहुंची। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा। किसी के हताहत होने की खबर से पुलिस ने इनकार किया।
पंखे, झूमर समेत लाखों का सामान जला
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और दमकल टीम ने आग बुझानी शुरू की। आग बुझाए जाने से पहले गोदाम में रखे पंखे, झूमर टेंट का अन्य सामान समेत लाखों रुपये का माल जल गया। वहीं टेंट हाउस के मालिक ने बताया कि मेरे कंपनी पुल के बगल में बने हीरा पन्ना गेस्ट हाउस में ही मिर्ज़ा डेकोरेटर्स गोदाम है। वहीं सूखे पत्तों पर किसी ने जलती हुई बीड़ी फेक दी जिससे वहां आग लग गई।