(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश पुलिस की रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा 29 जनवरी से चल रही है. इसका आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है. इसके जरिए रेडियो हेड ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और कर्मशाला कर्मचारी के 2430 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें से 29-30 जनवरी को कर्मशाला कर्मचारी और 30-31 जनवरी को हेड ऑपरेटर भर्ती परीक्षा हो चुकी है. अब 1 फरवरी से असिस्टेंट ऑपरेटर पद के लिए परीक्षा चल रही है. यह आठ फरवरी तक होगी.
इसी असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती परीक्षा के दौरान गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज, बौलिया रेलवे कॉलोनी में बने ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर एक सॉल्वर पकड़ा गया है. गुरुवार को पकड़े गए सॉल्वर का नाम विजय कुमार राय के रूप में हुई है. वह खलीलाबाद क्षेत्र के तेनुआराय का रहने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार वह महराजगंज के पनियारा क्षेत्र के कमसिन खुर्द निवासी अवनीश यादव की जगह परीक्षा दे रहा था.
एडमिट कार्ड की जांच में पकड़ाया
आरोपी एडमिट कार्ड की जांच के दौरान पकड़ा गया. परीक्षा केंद्र के निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने आरोपी से एडमिट कार्ड मांगा. उन्होंने आशंका होने पर उससे पूछताछ की तो प्रवेश पत्र फर्जी निकला. इसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी संतकबीर नगर की हाइडल कॉलोनी में 2010 से 2022 तक कोचिंग पढ़ता था. वहीं पहचान अविनाश यादव से हुई थी.
एक लाख में हुई थी डील
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी को अविनाश यादव की जगह परीक्षा देने के बदले एक लाख रुपये मिले थे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है